Skip to main content

हमारे सनातन संस्कृति परम्परा के गुरुकुल में क्या क्या पढाई होती थी?

आखिर इस स्वतंत्र भारत में गुरुकुलों की स्थापना क्यों नहीं हुई? बाबाओं ने आश्रम बना दिये, मठ बना दिये, चंदे के बलपर बड़े बड़े प्रकल्प चलने लगे, लेकिन गुरुकुलों से दूरी क्यों बनी हुई है? इंग्लैंड में पहला स्कूल 1811 में खुला उस समय भारत में 7,32,000 गुरुकुल थे, आइए जानते हैं हमारे गुरुकुल कैसे बन्द हुए। हमारे सनातन संस्कृति परम्परा के गुरुकुल में क्या क्या पढाई होती थी ? 01 अग्नि विद्या (Metallurgy)  02 वायु विद्या (Flight)  03 जल विद्या (Navigation)  04 अंतरिक्ष विद्या (Space Science)  05 पृथ्वी विद्या (Environment)  06 सूर्य विद्या (Solar Study)  07 चन्द्र व लोक विद्या (Lunar Study)  08 मेघ विद्या (Weather Forecast)  09 पदार्थ विद्युत विद्या (Battery)  10 सौर ऊर्जा विद्या (Solar Energy)  11 दिन रात्रि विद्या  12 सृष्टि विद्या (Space Research)  13 खगोल विद्या (Astronomy)  14 भूगोल विद्या (Geography)  15 काल विद्या (Time)  16 भूगर्भ विद्या (Geology Mining)  17 रत्न व धातु विद्या (Gems & Metals)  18 आकर्षण विद्या (Gravity)  19 प्रकाश विद्या (Solar Energy)  20 तार विद्या (Communication) 

होली क्यों मनाई जाती है ? होलिका दहन के बारे में | Why do we Celebrate Holi

आज हम जानेंगे कि होली क्यों मनाया जाता है? और वैदिक होली किसे कहते है, वैदिक होली कैसे मनाई जाती है? होलिका scientific reason क्या है जानिए हिंदी में।

होली क्यो मनाई जाती है?

होली ऐतिहासिक या प्राकृतिक पर्व ?

Why do we celebrate Holi ? Is this festival related to Historic event ?


संस्कृत शिक्षा के अभाव में हमें वास्तविक तथ्यों का ज्ञान नहीं हो पाता । आइये जानें होली का यथार्थ
(Real meaning of HOLI)

अग्नि में भूने हुए अधपके फली युक्त फसल को होलक (होला) कहते हैं । अर्थात् जिन पर छिलका होता है जैसे हरे चने आदि । 

भारत देश में ऋतु के अनुसार, _दो मुख्य प्रकार की फसलें (Crops) होती हैं ।_
भारतीय फसलें तथा उनका वर्गीकरण -
१. ख‍रीफ फसलें : धान, बाजरा, मक्‍का, कपास, मूँगफली, शकरकन्‍द, उर्द, मूँग, मोठ लोबिया (चँवला), ज्‍वार, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन, भिण्डी
२. रवि फसलें : गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, लाही, जंई ।

रवि की फसल में आने वाले सभी प्रकार के अन्न को होला कहते है ।

"वासन्तीय नवसस्येष्टि होलकोत्सव" वसन्त ऋतु में आई हुई रवि की नवागत फसल को होम/हवन में डालकर फिर श्रद्धापूर्वक ग्रहण करने का नाम होली है ।

यह पर्व प्राकृतिक है, ऐतिहासिक नहीं है । और बाद में होला से ही होली बना है । प्रहलाद-होलिका वाला दृष्टान्त आलंकारिक है । इस दृष्टांत को होली पर्व से ऐतिहासिक रूप से जोड़ना अनुपयुक्त (inappropriate) है ।

“कोई भी व्यक्ति  कितना भी पुण्यात्मा हो या पापी हो, अग्नि में बैठेगा तो वह जल जाएगा क्योंकि अग्नि का काम जलाना है, वह किसी का तप, निष्ठा धर्म नहीं पूछती । और यदि होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठी थी तो दोनों जलने चाहिएँ परंतु ऐसा नहीं हुआ । इस दृष्टांत को होली के साथ ऐतिहासिक रूप से जोड़ने से कोई लाभ नहीं है ।

 होली एक प्राकृतिक पर्व है, भौगोलिक पर्व है

होली मनाने का सही विधान, वसन्त ऋतु के नये अन्न को यज्ञ (हवन) में आहुति देकर ग्रहण करना है । क्योंकि भारतीय संस्कृति दान देकर, बाँट कर खाने में विश्वास करती है ।

वेद में  कहा है - "केवलाघो भवति केवलादी" अर्थात् अकेला खानेवाला पापी होता है । इसलिए प्रसन्नतापूर्वक बाँट कर खाना चाहिए ।

होली के दूसरे दिन जो रंग खेलने की प्रथा है वह भी एक प्राकृतिक उत्सव है ।  आपस में मेल -मिलाप को बढ़ाना, एक दूसरे का सम्मान करना, एक दूसरे के साथ प्रेम करना, किसी के प्रति मन दुःखी हो या लड़ाईं हो गया हो तो उसको भूलकर  एक दूसरे को प्रकृति के उपहार स्वरुप प्रदत्त वसंत ऋतु में आए हुए नए फूलों का चूर्ण करके उसका रंग बनाकर सभ्यता से प्रसन्नता पूर्वक बिना किसी को परेशान किए लगाना और सम्मान करना चाहिए । यह कार्य भी प्रेम पूर्वक करना चाहिए, द्वेषपूर्वक नहीं । जिससे कोई व्यक्ति दुखी ना हो, आपके रङ्ग लगाने से परेशान ना हो, इसका विचार रखना चाहिए ।

वसंत ऋतु में आयुर्वेद के अनुसार  वात, पित्त, कफ आदि दोषों को सम रखने के लिए होलक (नए अन्न)  को भून कर खाना चाहिए और पलाश आदि फूलों को रात्रि में पानी में डूबा कर उससे स्नान करना चाहिए ।

केमिकल वाले रंगों का प्रयोग सर्वथा नहीं करना चाहिये, जो कि पर्यावरण को दूषित करता है और skin disease उत्पन्न करता है । अतः प्राकृतिक और सुरक्षित रंगों का उपयोग करना चाहिये । वेद-शास्त्र में रंग या कीचड़ से होली खेलने का विधान नहीं है

Thus, this festival does not belong to Hindu only, but Holi is a festival of every Human being.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अथर्ववेदाचार्य कल्किपात्र ऋषि मातंग देव - धणी मातंग देव का इतिहास

🌞 "अथर्ववेदाचार्य कल्किपात्र ऋषि मातंगदेव" 🚩 ये गाथा है उस ऋषि की ,उस आचार्य की ,उस गुरु की ,उस योगेश्वर की जिन्होंने सिंधु,कच्छ,सुराष्ट्र की भूमि को अपने पवित्र चरण कमलों से धन्य किया ,जिन्होंने भारतवर्ष के इन जनपदों में विदेशी म्लेच्छ आक्रान्ताओं के सामने प्रजा और राजाओं को लड़ने का आह्वान किया । सिंधुदेश,कच्छ,सुराष्ट्र के मेघवालों में मातंगदेव को महान कार्यों के कारण दशम अवतार माना गया । अथर्ववेदाचार्य कल्किपात्र ऋषि मातंग देव - धणी मातंग देव का इतिहास   संवत अठउ वरस नवमुं जसदे जायो बार । चयें जुगें जि वाचा परे, आयो कर दशमुं अवतार ।। माघमास करसन पख तथ त्रीज थावरुवार नखत्र मघा अम्रत चोघडियो गोतम रख जो दोयत्रो रख मात्रे जो विया सोज सामी संचरेओ से आय त्रीभोणे जो रा । अर्थात् मातंग देव का जन्म मात्रा ऋषि व जसदे देवी के घर विक्रम संवत् ८०९ महा मास कृष्ण पक्ष ३ तृतीया व शनिवार के दिन मघा नक्षत्र अमृत योग में हुआ था । वे गोतम ऋषि के दोहित्र थे । उन्होंने सिंध में म्लेच्छों के प्रभाव को रोकने के लिए सिंध,कच्छ,सुराष्ट्र के राजकुलों को एकजुट किया एवं मेघवालों में पुन

All Vedas PDF in Hindi and English - Download Vedas PDF

All vedas pdf in hindi (वेद पीडीऍफ़ हिंदी) and english language, dayanand saraswati rigveda and yajurveda bhashya in hindi , download veda pdf in hindi and english , all vedas bhashya commenters hindi and english language pdf download. Vedas PDF in Hindi and English - वेद भाष्य हिंदी में Download All Ved Bhashya in Hindi PDF Rishi Dayanand Sarashwati (दयानन्द सरस्वती) Veda Bhashya in Hindi Rigveda  Yajurveda Jaydev Sharma (जयदेव शर्मा) Rigveda Bhashya in Hindi Rigveda Yajurveda Samveda Atharvaveda Harishanran Siddhantalankar (हरिशरण सिधांतलंकार) Bhashya in Hindi Rigveda Yajurveda Samveda Atharvaveda Shiv Shankar Brahm Muni/Arya Muni (शिव शङ्कर ब्रह्ममुनि) Rigveda Atharvaveda Ramnath Veda Bhashya Samveda Tulsiram Veda Bhashya (तुलसीराम) Samveda Kshemkarandas Trivedi Ved Bhashya (क्षेमकरणदास त्रिवेदी अथर्ववेद भाष्य) Atharvaveda All Vedas Bhashya in English PDF Rigveda English PDF Yajurveda English PDF Samveda English PD

शूद्र किसे कहते हैं? क्या शूद्र हीन है? हिन्दू धर्म में शूद्र का स्थान

बहुतसे लोगों को भ्रान्ति होती है कि महर्षि मनु की प्राचीन वर्णव्यवस्था में भी यह शूद्र शब्द हीनार्थ में प्रयुक्त होता था, जबकि ऐसा नहीं था। इस तथ्य का निर्णय ‘शूद्र’ शब्द की व्याकरणिक रचना से हो जाता है। व्याकरणिक रचना के अनुसार शूद्र शब्द का अधोलिखित अर्थ होगा- ‘शु’ अव्ययपूर्वक ‘द्रु-गतौ’ धातु से ‘डः’ प्रत्यय के योग से "शूद्र" पद बनता है। इसकी व्युत्पत्ति होगी- ‘शू द्रवतीति शूद्रः’ = "जो स्वामी के कहे अनुसार इधर-उधर आने-जाने का कार्य करता है ।"  अर्थात् जो सेवा और श्रम का कार्य करता है। संस्कृत वाङ्गमय में ‘शूद्र’ के पर्याय रूप में ‘प्रेष्यः’ =इधर-उधर काम के लिए भेजा जाने वाला, (मनु॰२/३२,७/१२५ आदि), ‘परिचारकः’ =सेवा-टहल करने वाला (मनु॰७/२१७), ‘भृत्यः’ =नौकर-चाकर आदि प्रयोग मिलते हैं। आज भी हम ऐसे लोगों को सेवक, सेवादार, आदेशवाहक, अर्दली, श्रमिक, मजदूर आदि कहते हैं, जिनका उपर्युक्त अर्थ ही है। इस धात्वर्थ में कोई हीनता का भाव नहीं है, केवल कर्मबोधक सामान्य शब्द है । शब्दोत्पत्ति के पश्चात् अब बात करते हैं आप के प्रश्न की, आप के प्रथम प्रश्न का भाव है कि चा