आखिर इस स्वतंत्र भारत में गुरुकुलों की स्थापना क्यों नहीं हुई? बाबाओं ने आश्रम बना दिये, मठ बना दिये, चंदे के बलपर बड़े बड़े प्रकल्प चलने लगे, लेकिन गुरुकुलों से दूरी क्यों बनी हुई है? इंग्लैंड में पहला स्कूल 1811 में खुला उस समय भारत में 7,32,000 गुरुकुल थे, आइए जानते हैं हमारे गुरुकुल कैसे बन्द हुए। हमारे सनातन संस्कृति परम्परा के गुरुकुल में क्या क्या पढाई होती थी ? 01 अग्नि विद्या (Metallurgy) 02 वायु विद्या (Flight) 03 जल विद्या (Navigation) 04 अंतरिक्ष विद्या (Space Science) 05 पृथ्वी विद्या (Environment) 06 सूर्य विद्या (Solar Study) 07 चन्द्र व लोक विद्या (Lunar Study) 08 मेघ विद्या (Weather Forecast) 09 पदार्थ विद्युत विद्या (Battery) 10 सौर ऊर्जा विद्या (Solar Energy) 11 दिन रात्रि विद्या 12 सृष्टि विद्या (Space Research) 13 खगोल विद्या (Astronomy) 14 भूगोल विद्या (Geography) 15 काल विद्या (Time) 16 भूगर्भ विद्या (Geology Mining) 17 रत्न व धातु विद्या (Gems & Metals) 18 आकर्षण विद्या (Gravity) 19 प्रकाश विद्या (Solar Energy) 20 तार विद्या (Communication)
हिन्दू शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई? - हिन्दू शब्द किसकी देन है? संस्कृत—>सिंधु पारसीक— हीन्दू (हिन्दू नहीं) फारसी— हिन्दू ग्रीक—ईण्डुस लैटिन—ईण्डुम चीनी— यिन्दू तमिळ—सिंतु कज़ाख— ईन्द रशियन— ईन्द किरगीज़— ईन्द सिंहली— ईन्दू अर्थात् सिंधु नदी पर बसे हुए लोगों के लिए ही हिन्दू शब्द प्रचलित किया विदेशियों ने । ये शब्द पारसीकों ने ही प्रयुक्त किया सर्व प्रथम । इस नाम में प्रारम्भिक काल में कोई बुरा अर्थ नहीं था, पश्चाद्वर्ती समय में जब ईस्लाम ईरान में आया तबसे अर्थ बदल दिया गया और शब्द कोषों में हिन्द का वासी,काला,काफिर,चोर,शराबी,कबाबी ऐसे अर्थ किये गये । यथा प्रथम आर्य और फिर वैकल्पिक रुप में हिन्दू शब्द का प्रयोग करना चाहिए । दोनों में से किसी का लोप न हो यही उचित रहेगा । ॐ शम् ~ जाम आर्यवीर